वाराणसी। कैंट थाने की पुलिस ने सराहनीय काम किया है। बांदा से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी आए दपंति का बैग ऑटो में छूट गया, जिसे पुलिस की तत्परता…

वाराणसी। कैंट थाने की पुलिस ने सराहनीय काम किया है। बांदा से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी आए दपंति का बैग ऑटो में छूट गया, जिसे पुलिस की तत्परता से ढूंढ कर उसे सुरक्षित दंपति को वापस लौटाया। बैग वापस पाकर दंपति के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने कैंट पुलिस का आबार जताया।

बता दें कि, बांदा के रहने वाले मयंक गुप्ता अपनी पत्नी काजल संग एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी के टकटकपुर स्थित रिश्तेदार के घर आए थे। 31 जनवरी को ट्रेन पकड़ने हेतु कैंट स्टेशन ऑटो से जा रहे थे, उस ऑटो में उनका बैग छूट गया। मयंक ने इसकी सूचना कैंट पुलिस को दी।

सूचना पर कैंट क्राइम टीम के उप निरीक्षक हिमांशु त्रिपाठी व चौकी प्रभारी अर्दली बाजार की टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो में छूटा बैग बरामद कर दम्पत्ति को सुपूर्द किया। दम्पत्ति अपना कीमती कैमरा सहित सभी सामान वापस पाकर खिलखिला उठे। साथ ही कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद दिया।

Updated On 3 Feb 2023 12:46 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story