वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की ओर से कराए गए कैंपस सेलेक्शन में 25 छात्रों का प्लेसमेंट किया गया है। इनका सेलेक्शन साढ़े नौ लाख रुपये के…

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की ओर से कराए गए कैंपस सेलेक्शन में 25 छात्रों का प्लेसमेंट किया गया है। इनका सेलेक्शन साढ़े नौ लाख रुपये के सालाना पैकेज पर किया गया है। बता दें कि विश्वविद्यालय के नवगठित करियर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं स्थानन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. वीके चंदोला के निर्देशन में 29 नवंबर को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 113 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 25 छात्रों का चयन इंटरव्यू के बाद हुआ।

चयनित छात्र-छात्राओं में आस्था जायसवाल, अभिषेक चौबे, रत्नेश सोनी, मानसी, प्रेयसी कुमारी, जया, अपर्णा राय, रोहित कुमार, आशुतोष द्विवेदी, जयदीप नामा, रायी ज्योतिर्मई, सिद्धार्थ शौर्य, अनुष्का, शुभम यादव शामिल हैं।

इसके अलावा कृतिका सिंह, कुमार पंकज राय, धीरज सक्सेना, खुशी शर्मा, रश्मि पाल, लक्ष्मण कुमार, निखिल कुमार अस्थाना, सूरज कुमार जायसवाल, हरिशव कुमार, शुभम भास्कर और हर्ष मोदनवाल का सेल्क्शन किया गया है।

ट्रेनिंग व प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. उमेश सिंह ने बताया कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की ओर से आने वाले दिनों में और भी कैंपस सेलेक्शन होंगे।

Updated On 21 Dec 2022 12:09 PM GMT
Anurag

Anurag

Next Story