नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। वैश्विक दबाव के बावजूद दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार का अंत किया। पिछले 5 कारोबारी दिन से लगातार गिरावट का सामना करने के बाद आज पहली बार घरेलू बाजार हरे निशान में बंद हुआ है। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत और निफ्टी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान रियल्टी, एफएमसीजी, एनर्जी, पीएसयू और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा। दूसरी ओर आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के बाद मिडकैप इंडेक्स सपाट स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.69 प्रतिशत गिरकर बंद हुए।

आज के कारोबार में हुई बिकवाली के कारण शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 50 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 256.40 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 255.90 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के टोटल वेल्थ में आज 50 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,640 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,402 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। 2,125 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, जबकि 113 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,057 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 782 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,275 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

वैश्विक दबाव के बीच बीएसई के सेंसेक्स ने आज सपाट स्तर पर कमजोर शुरुआत की। ये सूचकांक 45.10 अंक लुढ़क कर 57,510.80 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही शेयर बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। बिकवाली के दबाव में सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक 397.21 अंक का गोता लगाकर 57,158.69 अंक तक पहुंचा। खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2:30 बजे के करीब सेंसेक्स ने निचले स्तर से 728.77 अंक की छलांग लगाकर 331.56 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 57,887.46 अंक तक पहुंचने में सफलता भी हासिल की। दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 78.94 अंक की मामूली बढ़त के साथ 57,634.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज सपाट स्तर पर मामूली मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 22.50 अंक उछलकर 16,994.65 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही बाजार में तेज खरीद बिक्री शुरू हो गई। बिकवाली के दबाव में निफ्टी 122 अंक टूटकर 16,850.15 अंक तक लुढ़क गया। वही खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इसने निचले स्तर से 212.30 अंक की छलांग लगाकर 90.30 अंक की बढ़त के साथ आज के ऊपरी स्तर 17,062.45 अंक को भी टच किया। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी ने 13.45 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16,985.60 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिन भर हुए कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के शेयरों में से बीपीसीएल 6.24 प्रतिशत, नेस्ले 2.54 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.33 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.21 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 2.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.22 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.31 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.54 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.54 प्रतिशत और भारती एयरटेल 1.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल

Updated On 22 March 2023 12:00 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story