नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 67 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेंड कर रहा है।सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.44 डॉलर यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 73.35 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.35 डॉलर यानी 0.52 फीसदी लुढ़ककर 66.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। सोमवार कारोबार के अंत में अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.32 डॉलर टूटकर 70.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था, जो दिसंबर, 2021 के बाद का निचला स्तर है। उस समय ब्रेंट क्रूड का भाव 70.56 डॉलर प्रति बैरल था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/मुकुंद

Updated On 22 March 2023 11:59 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story