नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट रही। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। आईटी, वित्तीय और तेल कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई।

कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 671.15 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59,135.13 पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 176.70 फीसदी यानी 1.00 फीसदी लुढ़कर 17,412.90 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 21 शेयर लाल निशान और 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। कारोबार के दौरान एक समय बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 58,884.98 के निचले स्तर तक चला गया था।

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के गिरावट वाले एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, और इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, एलएंडटी, रिलायंस, इंफोसिस और टीसीएस प्रमुख शेयर थे। इसके विपरीत टाटा मोटर्स, मारुति, एनटीपीसी, सन फार्मा, पावर ग्रिड और टाइटन के शेयरों में बढ़त दर्ज हुई। अडाणी समूह के 10 शेयरों में से 5 शेयर में तेजी और 5 में गिरावट रही। आज के कारोबार में समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटा।

घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 541 अंक लुढ़कर 59,806 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 164 अंक की गिरावट के साथ 17,589 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

Updated On 22 March 2023 12:02 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story