नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। सप्ताह के पहले तीन कारोबारी दिनों में बिकवाली का दबाव झेलने के बाद शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत और निफ्टी 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी रियल्टी, मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज, कमोडिटी, बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 0.29 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में आई मजबूती के कारण शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 1.72 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 257.77 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। जबकि गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 256.05 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के टोटल वेल्थ में आज करीब 1.72 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,634 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,069 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,440 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, जबकि 125 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,027 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,228 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 799 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में और 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 403.33 अंक की उछाल के साथ 58,038.17 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। शुरुआती कारोबार के दौरान हुई लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक 544.10 अंक उछलकर आज के सर्वोच्च स्तर 58,178.94 अंक तक पहुंच गया। लेकिन उसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक में गिरावट आने लगी। हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की। इसके बावजूद सेंसेक्स लगातार गिरता गया।

लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 1 बजे के करीब सेंसेक्स आज के ऊपरी स्तर से करीब 675 अंक का गोता लगाकर 130.94 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 57,503.90 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से थोड़ी ही देर में सेंसेक्स वापस हरे निशान में कारोबार करने लगा। दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद ये सूचकांक 355.06 अंक की मजबूती के साथ 57,989.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने भी 126.20 अंक की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 160.20 अंक की उछाल के साथ 17,145.80 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से 187.65 अंक लुढ़क कर 27.45 अंक की कमजोरी के साथ 16,958.15 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई खरीदारी से निफ्टी को भी सपोर्ट मिला। दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी ने 114.45 अंक की मजबूती के साथ 17,100.05 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.36 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.05 प्रतिशत, यूपीएल 2.76 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.61 प्रतिशत और नेस्ले 2.21 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर आयशर मोटर्स 2 प्रतिशत, आईटीसी 1.55 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.48 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.43 प्रतिशत और सिप्ला 1.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता

Updated On 22 March 2023 12:00 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story