- सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1,416 अंक और निफ्टी 416 अंक तक लुढ़का

नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। सिलीकॉन वैली बैंक में आए संकट के कारण ग्लोबल मार्केट में मचे हड़कंप का असर कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार पर भी बड़ी गिरावट के रूप में दिखा। बाजार खुलने पर शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बाजार में भगदड़ मच गई। चौतरफा बिकवाली होने की वजह से सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 1416 अंक और निफ्टी 416 अंक तक नीचे लुढ़क गए।

आज की जोरदार बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। आज निफ्टी गिरकर 5 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई के सभी सेक्टर बिकवाली के दबाव में ही कारोबार करते रहे। आज के कारोबार में आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली होती रही।

इसी तरह फार्मास्यूटिकल, मेटल, बैंकिंग, रियल्टी, एनर्जी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बिकवाली का दबाव बना रहा। चौतरफा बिकवाली की वजह से बीएसपी के मिड कैप इंडेक्स और स्मॉल कैप इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स आज दिन भर के कारोबार के बाद 1.82 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स में आज 2.08 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

आज के कारोबार में हुई जोरदार बिकवाली की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों को एक ही दिन में करीब 4.21 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद घट कर 258.73 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 262.94 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 4.21 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई। दूसरे शब्दों में निवेशकों का टोटल वेल्थ आज 4.21 लाख करोड़ रुपये घट गया।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,757 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 772 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,829 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 156 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,085 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 274 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,811 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए।

इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 1 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 29 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 2 शेयर हरे निशान में और 48 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 101.36 अंक टूटकर 59,033.77 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदार बाजार पर हावी होते नजर आए। खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 375.79 अंक की उछाल के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 59,510.92 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवालों का कब्जा हो गया।

स्टॉक मार्केट के सभी सेक्टर्स में जोरदार बिकवाली शुरू हो जाने से सेंसेक्स भी तेजी से नीचे लुढ़कता चला गया। बीच-बीच में खरीदारों ने मामूली लिवाली करके शेयर बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की। लेकिन बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि सेंसेक्स की गिरावट शाम 3 बजे के बाद तक जारी रही। बिकवाली के दबाव की वजह से 3 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स आज के ऊपरी स्तर से 1,416.37 अंक लुढ़ककर 1,040.58 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 58,094.55 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 15 मिनट के कारोबार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से हुई खरीदारी के कारण इस सूचकांक में निचले स्तर से मामूली सुधार करके 897.28 अंक की कमजोरी के साथ 58,237.85 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स के विपरीत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज मामूली बढ़त के साथ सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 9 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 17,421.90 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी भी पहले आधे घंटे के कारोबार में 117 अंक की छलांग लगाकर आज के सर्वोच्च स्तर 17,529.90 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक भी तेजी से नीचे लुढ़कने लगा। खरीदारी की मामूली कोशिशों के बावजूद चौतरफा बिकवाली के दबाव में निफ्टी आज का कारोबार बंद होने के थोड़ी देर पहले तक लगातार गिरता गया।

शाम 3 बजे के कुछ देर बाद ये सूचकांक आज के ऊपरी स्तर से 416.45 अंक का गोता लगाकर 299.45 अंक की कमजोरी के साथ 17,113.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आखिरी मिनटों में दिन के सौदों के निपटारे की वजह से हुई खरीदारी के कारण निफ्टी निचले स्तर से मामूली रिकवरी करके 258.60 अंक की कमजोरी के साथ 17,154.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा 6.84 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 0.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉपर लिस्ट में शामिल हुए। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक 7.40 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.17 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.09 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.71 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 2.65 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता

Updated On 22 March 2023 12:01 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story