नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। खुदरा महंगाई के बाद थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर में भी बड़ी गिरावट आई है। फरवरी में थोक महंगाई दर में घटकर 25 महीने के निचले स्तर 3.85 फीसदी पर आ गई है। जनवरी में यह 4.73 फीसदी रही थी, जबकि दिसंबर, 2022 में थोक महंगाई दर 4.95 फीसदी रही थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि फरवरी में थोक महंगाई दर घटकर 3.85 फीसदी रही है। आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थ का थोक मूल्य सूचकांक फरवरी में घटकर 2.76 फीसदी रही है, जबकि जनवरी में 2.95 फीसदी रही थी। खाद्य पदार्थ की महंगाई दर 3.81 फीसदी रही है, जो जनवरी महीने में 2.38 फीसदी रही थी।

आंकड़ों के मुताबिक धान की महंगाई दर बढ़कर 8.60 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है, जबकि जनवरी में 7.18 फीसदी रही थी। गेहूं की महंगाई घटकर फरवरी में 18.54 फीसदी रही है, जो जनवरी में 23.63 फीसदी रही थी। दालों की महंगाई दर 2.59 फीसदी रही है, जो जनवरी में 2.41 फीसदी थी। इसके साथ ही अनाजों की महंगाई दर फरवरी में 13.95 फीसदी रही है, जो जनवरी में 15.46 फीसदी रही थी।

फरवरी में दूध की महंगाई दर बढ़कर 10.33 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि जनवरी में दूध की महंगाई दर 8.96 फीसदी रही थी। इस दौरान फलों की महंगाई दर 7.02 फीसदी रही है, जो जनवरी में 4.14 फीसदी रही थी। आंकड़ों के मुताबिक प्याज की महंगाई दर घटकर नेगेटिव में -40.14 फीसदी पर आ गई है, जो जनवरी महीने में -25.20 फीसदी रही थी। आलू की महंगाई दर भी -14.30 फीसदी रही है, जो जनवरी में 9.78 फीसदी रही थी।

इससे एक दिन पहले सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए थे, जिसके मुताबिक फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.44 फीसदी रही है. जबकि जनवरी में खुदरा महंगाई दर 6.52 फीसदी रही थी। हालांकि, यह अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के तय सीमा से ऊपर है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

Updated On 22 March 2023 12:01 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story