नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मची हलचल की वजह से वर्ल्ड गोल्ड मार्केट की तरह ही भारतीय सर्राफा बाजार में भी आज लगातार दूसरे दिन तेजी का माहौल बना रहा। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सोने की कीमत में जोरदार उछाल का रुख बना, जिसकी वजह से ये चमकीली धातु आज 57,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी पार कर गई। सोने की तरह ही चांदी ने भी आज जोरदार तेजी दिखाई। आज ये चमकीली धातु करीब 3 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक उछल गई।

पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोना का आखिरी बंद भाव 56,968 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज के कारोबार में इस चमकीली धातु ने 800 रुपये से अधिक की छलांग लगाई। अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 804 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 471 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की मजबूती दर्ज की। इसी तरह चांदी भी आज के कारोबार में 2,955 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गया।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 804 रुपये की तेजी के साथ चढ़ कर 57,772 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 801 रुपये की मजबूती के साथ 57,541 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 737 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई।

इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 52,919 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 567 रुपये उछल कर 43,329 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 471 रुपये महंगा होकर 33,797 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सोने की तरह ही आज चांदी की कीमत में भी जोरदार तेजी का रुख रहा। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 2,955 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई। आज की मजबूती के कारण इस चमकीली धातु की कीमत सोमवार के आखिरी बंद भाव 63,666 रुपये प्रति किलोग्राम से उछल कर 66,621 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैश्विक हालात की वजह से फिलहाल कुछ दिनों तक सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रही सकती है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बैंकिंग सेक्टर को जिस तरह का जोरदार झटका लगा है, उससे निवेशकों के बीच डर का माहौल बन गया है। ऐसी स्थिति में निवेशक स्टॉक मार्केट से पैसा निकाल कर सोना और चांदी में अपना निवेश बढ़ाने में लग गए है। इस वजह से इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में तेजी का रुख बनता नजर आने लगा है, जिसका असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी प्रत्यक्ष रूप से नजर आने लगा है।

हालांकि, बाजार के जानकारों का कहना है कि फिलहाल अर्थव्यवस्था में जिस तरह की अनिश्चितता बनी हुई है, उसमें खुदरा निवेशकों को काफी संभलकर अपनी निवेश योजना बनानी चाहिए। क्योंकि बाजार की चाल अभी पूरी तरह से अनिश्चित बनी हुई है। ऐसे में किसी खास दिन की तेजी आगे चल कर निवेशकों के लिए नुकसान की वजह भी बन सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Updated On 22 March 2023 12:01 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story