नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। लगातार दो दिन की जोरदार तेजी के बाद भारतीय सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट का रुख बना। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सोने की कीमत में आज 104 रुपये प्रति 10 ग्राम की नरमी दर्ज की गई। दूसरी ओर चांदी में आज मामूली तेजी का रुख बनता नजर आया। हालांकि, बाजार में बने निगेटिव सेंटिमेंट की वजह से चांदी की कीमत में ज्यादा उछाल नहीं आ सका।

पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सोना का आखिरी बंद भाव 57,605 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज के कारोबार में इस चमकीली धातु में 100 रुपये से अधिक की नरमी आई। अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 104 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 61 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमजोरी दर्ज की। दूसरी ओर, चांदी आज के कारोबार में 188 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गया।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी सोना यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 104 रुपये की नरमी के साथ गिर कर 57,501 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 103 रुपये की कमजोरी के साथ 57,271 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 96 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई।

इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 52,670 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 79 रुपये लुढ़क कर 43,125 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। 14 कैरेट (585) सोना आज 61 रुपये सस्ता होकर 33,638 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सोने के विपरीत आज चांदी की कीमत में तेजी का रुख नजर आया। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 188 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई। आज की मजबूती के कारण इस चमकीली धातु की कीमत मंगलवार के आखिरी बंद भाव 66,176 रुपये प्रति किलोग्राम से उछल कर 66,364 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैश्विक हालात की वजह से फिलहाल कुछ दिनों तक सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रही सकती है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बैंकिंग सेक्टर को जिस तरह का जोरदार झटका लगा है, उससे निवेशकों के बीच डर का माहौल बन गया है। जानकारों का कहना है कि फिलहाल वैश्विक अर्थव्यवस्था में जिस तरह की अनिश्चितता बनी हुई है, उसमें खुदरा निवेशकों के लिए काफी खतरा बना हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Updated On 22 March 2023 12:01 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story