नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार ने दीपक मोहंती को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का चेयरमैन नियुक्त किया है। मोहंती ने सुप्रतिम बंदोपाध्याय की जगह ली है, जिनका कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो गया था।

सरकार की एक अधिसूचना में दीपक मोहंती को पीएफआरडीए के चेयरमैन के पद पर नियुक्त करने की जानकारी दी गई है। एक अन्य अधिसूचना में सरकार ने खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार ममता शंकर को पूर्णकालिक सदस्य (अर्थशास्त्र) के पद पर नियुक्त किया है।

दीपक मोहंती पीएफआरडीए के चेयरमैन पद पर अलगे 5 साल या नए आदेश तक बने रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व कार्यकारी निदेशक मोहंती इससे पहले पीएफआरडीए के पूर्णकालिक सदस्य थे। मोहंती को इकोनॉमिक रिसर्च, मौद्रिक नीति और स्टैटिक्स के क्षेत्र में महारत हासिल है। वह जेएनयू और येले विश्वविद्यालय से मास्टर्स डिग्री होल्डर हैं।

उल्लेखनीय है कि पीएफआरडीए को 19 सितंबर, 2013 में अधिसूचित किया गया। इसे एक फरवरी 2014 से लागू किया गया। नेशनल पेंशन स्कीम के अभिदाताओं में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों एवं निजी संस्थानों, संगठनों और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी शामिल हैं। इसे पीएफआरडीए द्वारा रेगुलेट किया जाता है। फिलहाल पीएफआरडीए सब्सक्राइबर्स की संख्या 624.61 लाख के पार पहुंच गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर

Updated On 22 March 2023 12:00 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story