नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। एक दिन की गिरावट के बाद ही भारतीय सर्राफा बाजार में आज एक बार फिर सोने ने तेजी का रास्ता पकड़ लिया। आज की तेजी के कारण ये चमकीली धातु एक बार फिर 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करने में सफल रही। दूसरी ओर चांदी में आज नरमी का रुख बना रहा। आज के कारोबार में ये चमकीली धातु 350 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की गिरावट का शिकार हो गई।

बुधवार को सोने का आखिरी बंद भाव 57,902 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज के कारोबार में इस चमकीली धातु में 200 रुपये से अधिक की मजबूती दर्ज की गई। अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 213 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 125 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमजोरी दर्ज की। चांदी आज के कारोबार में 361 रुपये प्रति किलोग्राम फिसल गई।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी सोना यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 213 रुपये की बढ़त के साथ चढ़ कर 58,115 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 211 रुपये की मजबूती के साथ 57,882 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 195 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 53,233 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 160 रुपये उछल कर 43,586 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। 14 कैरेट (585) सोना आज 125 रुपये महंगा होकर 33,997 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सोने के विपरीत आज चांदी की कीमत में कमजोरी का रुख नजर आया। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 361 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। आज की नरमी के कारण इस चमकीली धातु की कीमत बुधवार के आखिरी बंद भाव 66,861 रुपये प्रति किलोग्राम से फिसल कर 66,500 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैश्विक हालात की वजह से फिलहाल कुछ दिनों तक सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रही सकती है। इसलिए छोटे और खुदरा निवेशकों को बाजार की रोज की चाल पर नजर रखते हुए काफी संभलकर अपनी निवेश योजना बनानी चाहिए। वरना आगे चलकर उन्हें नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल

Updated On 22 March 2023 12:00 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story