- सेंसेक्स 904 अंक और निफ्टी 271 अंक तक लुढ़के

- आखिरी डेढ़ घंटे के कारोबार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। कमजोर ग्लोबल संकेतों और बाजार में बिकवाली का दबाव होने की वजह से घरेलू शेयर बाजार आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही आधा प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में हुई जोरदार बिकवाली ने शेयर बाजार के सेंटिमेंट्स को दिन की शुरुआत से ही बिगाड़ दिया। इंट्रा-डे में सेंसेक्स और निफ्टी करीब डेढ़ प्रतिशत तक फिसल गए थे, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से दोनों सूचकांक निचले स्तर से काफी हद तक रिकवरी करने में सफल रहे। हालांकि दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत और निफ्टी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में आईटी और बैंकिंग सेक्टर के अलावा पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, ऑटोमोबाइल, और मेटल सेक्टर में भी जोरदार बिकवाली होती रही, वहीं एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का रुख नजर आया। बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए।

आज के कारोबार में आई गिरावट के कारण शेयर बाजार के निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 255.54 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 257.52 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के टोटल वेल्थ में आज करीब 1.98 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई।

दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,752 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,155 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,468 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, जबकि 129 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,087 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 527 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,560 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर बढ़त के साथ और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान में और 37 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 216.35 अंक की कमजोरी के साथ 57,773.55 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती डेढ़ घंटे के कारोबार में बाजार में लगातार बिकवाली होती रही, जिसकी वजह से ये सूचकांक भी नीचे लुढ़कता गया। 11 बजे के थोड़ी देर पहले कुछ समय के लिए खरीदारी का जोर बनता दिखा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाल एक बार फिर बाजार पर हावी हो गए, जिसकी वजह से सेंसेक्स अगले 2 घंटे के कारोबार में 904.99 अंक लुढ़क कर आज के सबसे निचले स्तर 57,084.91 अंक तक पहुंच गया। हालांकि 2 बजे के बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी की वजह से ये सूचकांक निचले स्तर से 544.04 अंक की रिकवरी करके 360.95 अंक की कमजोरी के साथ 57,628.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एनएसई के निफ्टी ने भी आज के कारोबार की शुरुआत 33.45 अंक की कमजोरी के साथ 17,066.60 अंक के स्तर पर की। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी बिकवाली के दबाव की वजह से 271.70 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 16,828.35 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन आखिरी डेढ़ घंटे के कारोबार के दौरान हुई खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने निचले स्तर से 160.05 अंक की रिकवरी करके 111.65 अंक की गिरावट के साथ 16,988.40 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.61 प्रतिशत, बीपीसीएल 2.35 प्रतिशत, आईटीसी 0.87 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.48 प्रतिशत और नेस्ले 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व 4.33 प्रतिशत, अडाणी एटरप्राइजेज 3.82 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.17 प्रतिशत, हिंडालको 2.76 प्रतिशत और विप्रो 2.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता

Updated On 22 March 2023 11:59 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story