-कंपनी वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 5 फीसदी तक करेगी इजाफा

नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनी एक अप्रैल से कमर्शियल वाहनों के दाम में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी।

कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि एक अप्रैल से वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में यह वृद्धि एक अप्रैल से लागू होने वाले बीएस-छह उत्सर्जन मानदंड के दूसरा चरण के मद्देनजर की गई है।

उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स ने चालू वित्त में कमर्शियल वाहन कीमत में यह चौथी वृद्धि होगी। कंपनी पहली बार कीमत में वृद्धि की घोषणा पिछले साल मार्च में की थी, जो अप्रैल, 2022 से प्रभावी हो गई थी। इसके बाद टाटा मोटर्स ने जुलाई, 2022 और जनवरी, 2023 में अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इस तरह कंपनी के वाहनों की कीमतों में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Updated On 22 March 2023 11:58 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story