वाराणसी। गंगा के प्रसिद्द 84 घाटों पर गुरुवार सुबह से नौका संचालन पूरी तरह से बंद है । नाविक समाज ने आज महापंचायत बुलाई है जो कुछ देर मे दशाश्वमेध…

वाराणसी। गंगा के प्रसिद्द 84 घाटों पर गुरुवार सुबह से नौका संचालन पूरी तरह से बंद है । नाविक समाज ने आज महापंचायत बुलाई है जो कुछ देर मे दशाश्वमेध घाट पर शुरु होगी। वहीं पुलिस-प्रशासन के अनुसार पूरे जनपद मे धारा 144 लागू है ऐसे मे बिना अनुमति महापंचायत करने पर कार्रवाई की जायेगी।.

महापंचायत मां गंगा निषाद राज न्यास के बैनर तले आयोजित है और न्यास से जुड़े कई नाविक पिछले दिनों हुए नौका हादसे के बाद पुलिस द्वारा कि जा रही सख्ती से नाराज़ हैँ । समाचार लिखे जाने तक घाट पर नाविकों का आना शुरु हो चुका था।

न्यास से जुड़े प्रमोद माझी ने बताया कि पिछले हफ्ते ओवरलोड नौका शीतला घाट के सामने पलट गयी थी, जिसके बाद सुरक्षा मानकों को लेकर पुलिस सख्ती कर रही है। इसी सम्बन्ध मे यह महापंचायत आयोजित है। पुलिस के सेफ्टी नियमों से कई नाविक अभी अनभिज्ञ हैँ । ऐसे मे उन्हे नियम कि जानकारी देने के लिए यह महापंचायत है, यदि प्रशासन चाहे तो वह भी इसमे आ सकता है। गंगा मे 1500 के करीब छोटी और बड़ी नाव चलती हैँ जिनका संचालन इस महापंचायत में निकले निष्कर्ष के आधार पर होगा ।

Updated On 1 Dec 2022 1:07 AM GMT
Anurag

Anurag

Next Story