वाराणसी। भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जन्म जयंती के पूर्व दिवस के अवसर पर शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की विज्ञान संस्थान इकाई द्वारा…

वाराणसी। भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जन्म जयंती के पूर्व दिवस के अवसर पर शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की विज्ञान संस्थान इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 171 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया । शिविर का उद्घाटन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम सलाहकार डॉ कमल कुमार ने किया ।

मुख्य अतिथि विज्ञान संकाय के निदेशक प्रोफेसर अनिल त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान ईश्वर की उपासना के समान है। हम अक्सर मंदिरों में जाकर अपनी भेट प्रभु को अर्पित करते हैं। लेकिन रक्तदान के रूप में जो दान आप ईश्वर को समर्पित कर रहे हैं इससे यश और कीर्ति की प्राप्ति होती है। विशिष्ट अतिथि विज्ञान संकाय की अध्यक्षा प्रोफ़ेसर मधुलिका अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान कर हम अनजाने व्यक्ति जीवन को जीवन प्रदान करते हैं । एक रक्तदान से हम 4 लोगों की जान बचा पाते हैं ।

रक्तदान शिविर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोति, उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी की संयुक्त निदेशक डॉ गीता अग्रवाल, संयुक्त निदेशक श्री रमेश चंद्र श्रीवास्तव, सहायक निदेशक श्री अनुज कुमार दीक्षित, रक्त अधिकोष के डॉ एस के सिंह, डॉ आशुतोष कुमार सिंह सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार किए । कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित कुमार पांडे के रक्तदान से शिविर आरंभ हुआ। आरंभ में रक्तदान के विविध पक्षों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन किया डॉ राकेश मीणा ने।

Updated On 24 Dec 2022 6:23 AM GMT
admin

admin

Next Story