वाराणसी : अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, लंका क्षेत्र के कई दुकानों में हुई छापेमारी
वाराणसी में अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य करने वालों पर जिला पूर्ति अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंका थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान रविदास पार्क के ठीक…

वाराणसी में अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य करने वालों पर जिला पूर्ति अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंका थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान रविदास पार्क के ठीक सामने एक गुमटी में चल रहे दुकान में 6 बड़ा ,1 छोटा सिलेंडर और गैस रिफिलिंग करने का यंत्र बरामद हुआ। तो वहीं दूसरा स्थान नगवां स्थित जे के गैस चूल्हा रिपेयरिंग के दुकान से 4 बड़ा , 2 छोटा सिलेंडर बरामद हुआ है।
टीम के अचानक पहुंचने पर दुकान पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे काम करने वालों को पहले से सख्त हिदायत दी गई थी, लेकिन हिदायत देने के बाद सूचना मिली थी कि कुछ दुकानदार ऐसा कार्य कर रहे हैं। इन दुकानों पर छापेमारी की गई।
जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा वाराणसी ने बताया कि चूल्हा बनाने के आड़ में अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य कुछ लोगों द्वारा किया जाता है। ये लोग शहरी क्षेत्र में यह कार्य चोरी-चुपके करते थे। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से अवैध है। यह लोग छोटे सिलेंडरों में गैस भरने का काम रहते थे। ऐसे कार्य से जनहानि की संभावनाएं बनी रहती हैं। इस संदर्भ में पूर्व में भी लोगों को हिदायत दिया गया था। सूचना के बाद भी लोग नहीं माने।
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा इन पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के अभियान चलाने का बस एक ही उद्देश्य है कि किसी प्रकार की जनहानि न हो और लोग सुरक्षित रहे।
