वाराणसी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से भोलेनाथ की भव्य शिव बारात निकली। बारात शोभायात्रा में ऊंट, घोड़ा, लाग विमान, मदारी, भूत-पिशाच, अघोरी सभी नाचते- गाते चल…

वाराणसी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से भोलेनाथ की भव्य शिव बारात निकली। बारात शोभायात्रा में ऊंट, घोड़ा, लाग विमान, मदारी, भूत-पिशाच, अघोरी सभी नाचते- गाते चल रहे थे। काली जी के विभिन्न प्रतिरूप कई तरह के करतब करते हुए चल रहे। रास्ते भर हर-हर महादेव का नारा शिवभक्‍त लगा रहे थे।

तिलभांडेश्वर महादेव शिव बारात समिति के तत्वावधान में दोपहर बाद शिव बारात निकली तो पूरा इलाका महादेव की भक्ति में झूम उठा। यह बारात पांडेय हवेली, देवनाथपुरा, पाण्डेयघाट, राजाघाट, नारद घाट, केदारघाट, हरिश्चंद्र घाट, चेतसिंह किला से शिवाला सोनारपुरा, डेवड़ियावीर मंदिर होते पुनः तिलभांडेश्वर मंदिर पहुंची। आइए तस्वीरों में देखते है शिव बारात की झलक….

Updated On 18 Feb 2023 4:23 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story