वाराणसी। उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी मकर संक्राति से पहले गोदौलिया चौराहे पर प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में जानलेवा प्रतिबंधित चाइना मंझा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान…

वाराणसी। उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी मकर संक्राति से पहले गोदौलिया चौराहे पर प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में जानलेवा प्रतिबंधित चाइना मंझा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से अपील कि गई कि चाइनीज मांझे से पतंग ना उड़ाए। इंसानों और पशु पक्षियों दोनों की जान बचाना हमारा कर्तव्य है।

इस दौरान बच्चों को पतंग व देसी मंझा देकर उनसे चाइनीज मंझा से पतंग ना उड़ाए और देसी मांझा का प्रयोग करने की विनती की गई। इस अवसर पर प्रमोद वर्मा ने कहा कि चाइनीज मांझे से केवल पतंग की डोर नहीं कटती, बल्कि इससे देश में कई मासूम की जान भी जाती है। चाइना मंझा पांच केमिकल से मिलकर बनता है, इसकी धार ब्लेड से भी तेज होती है जैसे ही मकर संक्रांति नजदीक आती है चाइना मंझा बेचने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि चायनीज मंझा बेचने वाले पर रासुका लगाई जानी चाहिए।

जादूगर शकील अहमद ने बताया कि बीते 2 जनवरी से भाईचारा कमेटी उमेश वर्मा के नेतृत्व में बनारस के हर इलाकों में गली चौराहे पर घाटों पर पर अभियान चला रही है। लोगों को लागातार जागरुक किया जा रहा है कि चाइनीज मंझे से परहेज करें, इसका इस्तेमाल ना करें। शकील अहमद ने बताया कि पहले बरेली में निर्मित मझा ही पूरे हिंदुस्तान में इस्तेमाल होता था, लेकिन जब से चाइना मंझा आया लोगों ने बरेली के मांझे से पतंग उडाना छोड़ दिया।

उन्होंने आगे कहा कि पहले लोग सद्दी और बरेली के मंझे से पतंग उड़ाते थे। उन्होंने बताया कि प्रमोद वर्मा और हमारे भाईचारा कमेटी का यह उद्देश्य है कि लोगों को जागरुक किया जाए। उन्हें बताया जाए कि ये चायनीझ मांझा कितना जानलेवा है, ये कितने इंसनों और पक्षियों की जान ले चुका है।

इस अवसर पर सभासद गोपाल यादव, जादूगर शकील अहमद, कल्लू सेठ, विकास पांडे, अशोक कर्मा, श्रुति वर्मा व अन्य लोग मौजूद रहें।

Updated On 13 Jan 2023 7:59 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story