मुख्यमंत्री के आगमन के पहले DM एस राजलिंगम ने किया अस्सी घाट का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब से कुछ देर बाद वाराणसी पहुंचने वाले हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गंगा विलास क्रूज के वर्चुअली लोकार्पण से जुड़े कार्यक्रमों की…

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब से कुछ देर बाद वाराणसी पहुंचने वाले हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गंगा विलास क्रूज के वर्चुअली लोकार्पण से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेगें। साथ ही अलग-अलग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। ऐसे में जिला प्रशासन उनके आगमन की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में जिलाधिकारी एस राजलिंगम अस्सी घाट पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दूसरी तरफ एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के पड़ाव स्थित अवधूत भगवान् राम कीनाराम स्थल पर आगमन के मद्देनजर हेलीपैड की व्यवस्था को परखा और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बता दें की सीएम पड़ाव स्थित भगवान अवधूत राम आश्रम जाएंगे। खोजवा में श्रीमदजगदगुरू रामानंदाचार्य के 723वें जयंती महोत्सव पर आयोजित श्री भक्तमाल कथा में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। यहां स्वामी डा. राम कमल दास वेदांती से मुलाकात के बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर में जाएंगे। दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार की सुबह रविदास घाट पर आयोजित एमवी गंगा विलास को रवाना करने और टेंट सिटी के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
