वाराणसी। इस रंगभरी एकादशी पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ के सिर खास अकबरी पगड़ी सजेगी, जिसे बांध वो मां गौरा का गौना कराने जायेंगे। साथ ही माता पार्वती सोने की…

वाराणसी। इस रंगभरी एकादशी पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ के सिर खास अकबरी पगड़ी सजेगी, जिसे बांध वो मां गौरा का गौना कराने जायेंगे। साथ ही माता पार्वती सोने की नथिया, मांगटीका और पटेरिया हार में दर्शन देंगी। बता दें कि महादेव की पगड़ी को लल्लापुरा के गयासुद्दीन बना रहे है। इनका पूरा परिवार इन दिनों बाबा की शाही पगड़ी तैयार करने में जुटा हुआ है।

मोहम्मद गयासुद्दीन ने बताया कि अकबरी पगड़ी को बेहद खास बनाया गया हैं। इसमें जरी ,रेशम व सिल्क के कपड़े,नगीने, दफ्ती ,जरी मोती ,व पंख के साथ साथ अन्य सामानों को लगाया गया हैं। इस वर्ष की पगड़ी लाल रंग की बनी हैं। उन्होंने कहा कि बाबा के लिए पगड़ी को बड़े ही साफ सफाई से बनाया जाता है और इसके लिए इनका परिवार कोई शुल्क नहीं लेता है

बता दें कि, इस पगड़ी को बाबा विश्वनाथ रंगभरी एकादशी को पहनेंगे इस बार रंगभरी एकादशी 3 मार्च को मनाई जाएगी। गयासुद्दीन 5 पीढ़ियों से बाबा विश्वनाथ के लिए अलग अलग प्रकार की पगड़ी बना रहे हैं और इस वर्ष उन्होंने बाबा के लिए अकबरी पगड़ी तैयार की हैं।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी बताते हैं कि रंगभरी एकादशी पर ही रजत सिंहासन पर विराजमान होकर काशी विश्वनाथ मां पार्वती व प्रथमेश के साथ काशी की गलियों में निकलते हैं। शिवभक्त बाबा की अगवानी में काशी की गलियों में गुलाल की होली खेलते हैं।

Updated On 28 March 2023 11:47 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story