वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया के तहत एलकेजी, नर्सरी, कक्षा एक तथा कक्षा छह में…

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया के तहत एलकेजी, नर्सरी, कक्षा एक तथा कक्षा छह में ई-लॉटरी के माध्यम से प्रवेश होगा जबकि कक्षा 9 व 11 में प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से दाखिला मिलेगा। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। प्रवेश फॉर्म में संशोधन 31 मार्च से चार अप्रैल तक किया जा सकेगा।

प्रवेश प्रक्रिया के तहत सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल (कमच्छा), सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल (कमच्छा), श्रीरणवीर संस्कृत विद्यालय, (कमच्छा) और बरकछा स्थित दक्षिणी परिसर के सेंट्रल हिंदू स्कूल की विभिन्न कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म मिलने लगे हैं। प्रवेश परीक्षा की तारीख अब तक घोषित नहीं की गई है।

बीएचयू सीएचएस में प्रवेश के लिए कोरोना काल (2020) में एहतियातन ई- लॉटरी सिस्टम अपनाया गया था। उसके बाद वर्ष 2021 और 2022 में कोरोना की स्थिति में सुधार होने पर भी लॉटरी से ही प्रवेश का फैसला किया गया था। बीएचयू के विद्यालयों में कक्षा एक और छह में प्रवेश के लिए सर्वाधिक आवेदन आते हैं। पिछली बार लॉटरी सिस्टम से प्रवेश को लेकर काफी प्रदर्शन हुए थे, जिसे देखते हुए कक्षा सात, 8, 9 और 11 में इस बार दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कराया जा रहा है।

प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल www.bhuonline.in पर उपलब्ध है।

Updated On 26 Feb 2023 9:47 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story