Apple मोबाइल के इंटिलिजेंस ने वाराणसी में की छापेमारी, अर्दली बाजार क्षेत्र में दुकान से लाखों का डुप्लीकेट माल बरामद, पुलिस कार्रवाई में जुटी
वाराणसी। नकली को असली बताकर लाखों का वारा-न्यारा करने वालों के लिए बुधवार का दिन सही नहीं रहा, जब प्रतिष्ठित मोबाइल कंपनी Apple के इंटिलिजेंस अधिकारियों के साथ वाराणसी पुलिस…

वाराणसी। नकली को असली बताकर लाखों का वारा-न्यारा करने वालों के लिए बुधवार का दिन सही नहीं रहा, जब प्रतिष्ठित मोबाइल कंपनी Apple के इंटिलिजेंस अधिकारियों के साथ वाराणसी पुलिस ने छापेमारी कर अर्दली बाजार क्षेत्र से मिलन इंटरप्राइजेज नामक दुकान से लाखों का डुप्लीकेट Apple एसेसिरीज बरामद की। फिलहाल पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है।
इस सम्बन्ध में एप्पल मोबाइल की इंटेलिजेंस ऑफिसर भूमिका सिंह ने बताया कि हमें कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वाराणसी में हमारी कंपनी के डुप्लीकेट सामान बेचकर उपभोक्ता को ठग रहे थे, जिसमें मिलन इंटरप्राइजेज, ओम कम्यूनिकेशन, तृष्णा मोबाइल और आदि मोबाइल का नाम प्रकाश में आया था। इसपर हमने लोकल पुलिस से संपर्क कर वहां आज छापेमारी की है।
इस सम्बन्ध में एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने हमें संपर्क किया था और नकली एसेसिरीज बेचने की बात कही थी जिसपर हमने अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज को उनकी हर संभव मदद करने की बात कही थी। इसके क्रम में आज हुई छापेमारी में मिलन इंटरप्राइजेज से नकली सामान बरामद हुए हैं, जिन्हे सीज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
