नेपाल में संसद की रिक्त तीन सीटों के लिए 23 अप्रैल को होगा चुनाव

Update: 2023-03-22 06:41 GMT


काठमांडू, 20 मार्च (हि.स.)। नेपाल में संसद की रिक्त तीन सीटों के लिए 23 अप्रैल को चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने तनहुं 1 और बारा 2 तथा चितवन 2 में खाली हुई सीटों के लिए आज सोमवार को चुनाव की तारीख तय कर दी है।

चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि इन जगहों पर 23 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। तनहुं 1 से चुने गए सांसद रामचंद्र पौडेल के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। बारा 2 से निर्वाचित सांसद रामसहाय प्रसाद यादव भी उपराष्ट्रपति निर्वाचित हो चुके हैं, जिन्होंने सोमवार को शपथ ली। इस तरह संसद में उनकी सीट भी रिक्त हो गई।

चितवन क्षेत्र नंबर 2 पहले ही खाली हो चुका है। उस क्षेत्र से चुने गए राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रवि लामिछाने को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण अपना पद गंवाना पड़ा। नेपाल में 20 नवंबर को संसदीय चुनाव हुआ था। 4 महीने के अंदर एमपी की चार सीटें खाली हो गईं। जिनमें से 3 सीधे निर्वाचित हैं और एक आनुपातिक रूप से निर्वाचित है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश/दधिबल

Similar News