नेपाल में विमान हादसे की जांच के लिए गठित आयोग की समय सीमा बढ़ी

Update: 2023-03-22 06:44 GMT


काठमांडू, 15 मार्च (हि.स.)। नेपाल सरकार ने यति एयरलाइंस विमान हादसे की जांच के लिए गठित आयोग की समय सीमा 45 दिनों के लिए बढ़ा दी है। 15 जनवरी को गठित इस आयोग की समय सीमा दो मार्च को खत्म हो गयी थी। आयोग का बढ़ा हुआ कार्यकाल तीन मार्च से अगले 45 दिनों के लिए होगा।

नेपाल की संचार मंत्री रेखा शर्मा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सरकार ने मंगलवार को जांच आयोग की समय सीमा 45 दिन बढ़ाने का फैसला लिया। 15 जनवरी को हुए इस हादसे में पांच भारतीयों समेत 72 लोगों की मौत हो गई थी।

इससे पहले, पूर्व सचिव नागेंद्र घिमिरे की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया था, लेकिन उस आयोग की 45 दिनों की अवधि समाप्त हो चुकी है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में हादसे का कारण मानवीय भूल बताया था।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश/पवन

Similar News