नेपाल में राष्ट्रीय शहीदों की सूची में एक जीवित व्यक्ति भी शामिल

Update: 2023-03-22 06:42 GMT


काठमांडू, 19 मार्च (हि.स.)। नेपाल सरकार ने राष्ट्रीय शहीदों की सूची में एक जीवित व्यक्ति को भी शामिल किया है। यह डोटी के चक्र बहादुर मतेली हैं। डोटी जिले के शहीदों की सूची में चक्र बहादुर का नाम 42वें नंबर पर है।

वर्ष 2002 में कहा गया था कि उनकी मृत्यु हो गई है। बरचन छेड़ा में सेना के हमले में चक्र बहादुर के गले, मुंह और बांह पर तीन जगह गोली लगी थी। उल्लेखनीय है कि डोटी में 10 साल के सशस्त्र अभियान में कुल 63 माओवादी मारे गए थे। इन सभी को शहीद का दर्जा दिया गया है। एक दशक तक चले माओवादी सशस्त्र अभियान में जान गंवाने वाले 8000 से अधिक लोगों को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिया गया है । नेपाल के 77 जिला प्रशासन कार्यालयों से शहीदों की सूची मंगवाई गई थी। इस सूची को 13 मार्च को गजट में प्रकाशित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश/मुकुंद

Similar News