राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्यों की संख्या 23 फीसदी बढ़कर हुई 624.81 लाख

Update: 2023-03-22 06:32 GMT


नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। वित्त वर्ष 2022-23 में चार मार्च तक एनपीएस सदस्यों की संख्या 22.88 फीसदी बढ़कर 624.81 लाख पर पहुंच गई है।

मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में एनपीएस सदस्यों की संख्या चार मार्च तक 23 फीसदी बढ़कर 6.24 करोड़ हो गई है। वहीं, एपीवाई सदस्यों की संख्या में 28 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई। इस दौरान एक करोड़ से अधिक नए सदस्य जुड़े हैं। बयान के मुताबिक एनपीएस और एपीवाई के तहत कुल पेंशन प्रबंधन परिसंपत्ति (एयूएम) चार मार्च 2023 तक सालाना आधार पर 23.45 फीसदी बढ़कर 8.82 लाख करोड़ रुपये हो गई।

एनपीएस के तहत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ग्राहकों की संख्या 4 मार्च तक सालाना आधार पर 22.88 फीसदी बढ़कर 624.81 लाख हो गई, जबकि 5 मार्च, 2022 तक यह आंकड़ा 508.47 लाख था। हालांकि, पिछले साल 31 मार्च तक एनपीएस सदस्यों की कुल संख्या 5.20 करोड़ थी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

Similar News