सीएसजेएमयू की तनिशा लांबा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हासिल किया गोल्ड

Update: 2023-06-02 16:21 GMT


कानपुर, 02 जून(हि.स.)। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022-23 में सीएसजेएमसयू की तनिशा लांबा ने बीपीएस विश्वविद्यालय हरियाणा को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने तनिशा को बधाई देते हुए दी।

उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग के (52 से 54 किग्रा वर्ग में) अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए तनिशा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वह छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में स्नातक की छात्रा है। तनिशा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में इससे पहले क्वार्टर फाइनल में शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र को 5-0 से हराया। सेमीफाइनल में सीएसजेएमयू का प्रतिनिधित्व करते हुए तनिषा ने महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक को 4-1 से तथा फाइनल में बी.पी.एस. विश्वविद्यालय, हरियाणा को 5-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सीएसजेएमयू हर संभव मदद एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगा। जिससे एक बेहतर खेल संस्कति विश्वविद्यालय में बनायी जा सके। विभागाध्यक्ष, डा0 आशीष कुमार दुबे एवं क्रीड़ा सचिव, डा. आशीष कुमार कटियार सहित विभाग के सभी शिक्षकों ने तनिषा की इस उपलब्धि पर बधाई दी ।

हिन्दुस्थान समाचार/ महमूद/राजेश

Similar News