वाराणसी। सनातन भारत संस्था के महासचिव राजन गुप्त ने सेण्ट मैरी कैथेड्रल चर्च में मंदिर विरोधी कई विवादास्पद शिलापट्ट लगाए जाने का आरोप लगाया है। गुप्त का आरोप है कि…

वाराणसी। सनातन भारत संस्था के महासचिव राजन गुप्त ने सेण्ट मैरी कैथेड्रल चर्च में मंदिर विरोधी कई विवादास्पद शिलापट्ट लगाए जाने का आरोप लगाया है। गुप्त का आरोप है कि वाराणसी के कैंट थानांतर्गत कैंटोमेंट के सेण्ट मैरी कैथेड्रल चर्च में कई विवादास्पद शिलापट्ट लगाए गए हैं जिसमें मंदिर का अपमान किया गया है। इसी क्रम में सनातन भारत संस्था से जुड़े हुए पदाधकारी और कार्यकर्ताओं ने आज वाराणसी के थाना कैंट पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक को शिकायत पत्र दिया।

सनातन भारत के महासचिव राजन गुप्त का आरोप है कि सनातन संस्कृति विरोधी ये शिलापट्ट भारतीय धर्म संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। बहुसंख्यक भारतीय जनमानस की धार्मिक आस्था अपमानित हो रही हैं। राजन गुप्त ने कहा कि ईसाई धर्म की विचारधारा पूरी तरह हिन्दू धर्म विरोधी है। जो हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं को नहीं मानते और इस धर्म को खत्म करना चाहते हैं। इसके लिए वे तरह-तरह के अभियान चला रहे हैं। इसका प्रमाण है चर्च की दीवारों पर हिन्दू मंदिर के खिलाफ अपमानजनक व आपत्तिजनक टिप्पणी के शिलापट्ट लगाई गई है।
वहीं इस संबंध में फादर थॉमस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जो भी बातें लिखी गई है, वो यरूशलेम मंदिर के संदर्भ में है, न किसी और मंदिर के बारे में कही गई है। जिसका उल्लेख बाइबल में भी है। पुराने जमाने में भी और आज भी हमारे यहां चर्च और गिरजाघरको मंदिर कहते है।
इस संबंध में कैंट थाना प्रभारी प्रभु कांत ने तहरीर लेकर जांच के लिए 24 घण्टे का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के तहत जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
