✕
वाराणसी में 5 जनवरी तक बंद रहेंगे इंटर के सभी स्कूल, भीषण शीतलहर को देखते हुए DM ने दिया निर्देश
By Ankita YaduvanshiPublished on 2 Jan 2023 7:38 AM GMT
वाराणसी। पिछले दो दिनों से वाराणसी में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड के साथ भीषण शीतलहरी का प्रकोप जारी है। ऐसे में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बनारस ने सभी कक्षा…

x
वाराणसी। पिछले दो दिनों से वाराणसी में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड के साथ भीषण शीतलहरी का प्रकोप जारी है। ऐसे में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बनारस ने सभी कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों को 5 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस आशाय का आदेश जारी कर दिया है।
यह यह आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड व मदरसा बोर्ड आदि पर लागू होगा। बता दें कि इससे पहले बीएसए जिलाधिकारी ने 4 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बन्द करने के निर्देश दिए थे, लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए तारीख आगे बढ़ा दी गई।

Ankita Yaduvanshi
Next Story