अखिलेश यादव ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, किया बाबा का दर्शन-पूजन
वाराणसी। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वाराणसी दौरे के दूसरे दिन श्री काशी विश्वनाथ दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व…

वाराणसी। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वाराणसी दौरे के दूसरे दिन श्री काशी विश्वनाथ दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।

इससे पूर्व उन्होंने संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद वापस लौटते समय काशी की मशहूर पप्पू की चाय की दुकान पहुंचे। यहां उन्होंने स्पेशल चाय पी और पूछा ‘चाय में हींग नहीं डालते क्या ? इस दौरान समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली।

इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर मौजूद रहे और दुकान के अंदर भी युवा और कार्यकर्ता उनके साथ सेल्फी लेते रहे जिन्हे अखिलेश ने मना भी किया। यहां से निकलने पर कार्यकर्ताओं के हुजूम ने कुछ देर तक अखिलेश वहीँ खड़े हो गए, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर सेल्फी ली।
बता दें कि काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद अखिलेश यादव ने बनारसी की फेमस पूड़ी-कचौड़ी और लस्सी का भी स्वाद चखा। सबसे पहले रामभंडार में कचौड़ी खाए फिर राजराम लस्सी वाले के यहां लस्सी का आनंद लिया। इसके बाद गोपाल चाट भंडार छोटी कचौड़ी का स्वाद लिया और सत्यनारायण मिष्ठान भंडार वाले के यहां मालपुआ और चौक द्वारिकापुरी वाल के यहां मलइयो भी खाई।
अखिलेश यादव को भाया बनारसी जायका, कचौड़ी, मलइयो, लस्सी और मालपुआ खाकर हुए मस्त!@yadavakhilesh @samajwadiparty #Varanasi #SamajwadiParty pic.twitter.com/NAlhskVQDr
— Varanasi Today (@varanasi2day) February 10, 2023
