वाराणसी। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वापस लौटते समय काशी की मशहूर पप्पू की चाय की दुकान पहुंचे।…

वाराणसी। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वापस लौटते समय काशी की मशहूर पप्पू की चाय की दुकान पहुंचे। यहां उन्होंने स्पेशल चाय पी और पूछा 'चाय में हींग नहीं डालते क्या ? इस दौरान समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली। बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी इस रास्ते से गुज़रते हैं तो पप्पू की अड़ी पर जरूर रुकते हैं और चाय की चुस्की लेते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला जब अस्सी चौराहे से आगे बढ़ा तो उन्होंने पप्पू की अड़ी पर काफिला रोकवा दिया। यहां मौजूद समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। चाय को टेस्ट करने के बाद उसमे पड़ने वाले सामानों के बारे में पूछा और सवाल भी किया।

इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर मौजूद रहे और दुकान के अंदर भी युवा और कार्यकर्ता उनके साथ सेल्फी लेते रहे जिन्हे अखिलेश ने मना भी किया। यहां से निकलने पर कार्यकर्ताओं के हुजूम ने कुछ देर तक अखिलेश वहीँ खड़े हो गए, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर सेल्फी ली।

Updated On 9 Feb 2023 8:03 PM GMT
admin

admin

Next Story