वाराणसी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज बुधवार को संसद में बजट 2023 पेश किया। इस बजट का कई नेताओं ने स्वागत किया तो कई नेता इससे ना खुश दिखे।…

वाराणसी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज बुधवार को संसद में बजट 2023 पेश किया। इस बजट का कई नेताओं ने स्वागत किया तो कई नेता इससे ना खुश दिखे। इसपर सभी ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। इसी क्रम में कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अजय राय ने बजट को लेकर अपनी राय देते हुए कहा कि मोदी सरकार में रोज़गार नहीं, कारोबार नहीं, आमदनी नहीं, बजट नहीं, बस झूठा प्रचार और मार्केटिंग जारी है। अमृत काल में अमृत के लिये तरस रहा है आम इंसान। इस बजट से पूँजीपतियों की लूट और आसान हो गई।

बजट में आमजनों के लिये कोई प्रावधान नहीं

उन्होंने आगे कहा कि न किसान, न जवान, न नौजवान किसी के लिए कोई सुविधा नहीं है। बजट में आमजनों के लिये कोई प्रावधान नहीं है। भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी का पर्याय है।

उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट

अजय राय ने कहा कि किसान, मज़दूर, युवा, महिला नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इस बजट से आशा नहीं निराशा बढ़ी है, क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बना है। आज का बजट उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट है। भारतीय जनता पार्टी देश की जनता के साथ विश्वासघात कर रही है।

Updated On 1 Feb 2023 8:42 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story