वाराणसी। मोदी सरकार की Agnipath Scheme को अब अमली जमा पहनाया जाना शुरु हो चुका है। जगह-जगह अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया चुकी हो चुकी है। इसी क्रम मे बुधवार से…

वाराणसी। मोदी सरकार की Agnipath Scheme को अब अमली जमा पहनाया जाना शुरु हो चुका है। जगह-जगह अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया चुकी हो चुकी है। इसी क्रम मे बुधवार से 39 GTC के रणबांकुरे मैदान मे अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी। पहले दिन गोरखपुर जनपद की चौरीचौरा और बांसगांव तहसील के अभ्यार्थियों की शारीरिक और मेडिकल टेस्ट होगा।
वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय पर आज़मगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदासनगर (भदोही) और वाराणसी के कुल एक लाख 43 हजार 286 युवाओं ने आवेदन किया है ।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक के अनुसार अभ्यर्थियों के लिए ड्रग्स, डाक्यूमेंट, मेडिकल के लिए अलग-अलग् बूथ बनाये गये हैँ।होल्डिंग एरिया से तय संख्या मे अभ्यर्थियों को मैदान मे रेस वेटिंग एरिया मे ले जाया जा रहा है ।
भर्ती प्रक्रिया मे शामिल होने के लिए आने वाले युवाओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन और बस अड्डो पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस चप्पे चप्पे पर मुस्तैद है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं ।
