लखनऊ, 13 जून (हि.स.)। राजधानी लखनऊ स्थित कल्याण सिंह सुपर-स्पेशलिटी कैंसर संस्थान के आईपीडी ब्लॉक का उद्घाटन सोमवार को एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ आर.के. धीमान ने किया। यह भारत का सबसे बड़ा समर्पित कैंसर संस्थान है। इसका निर्माण लगभग पूरा होने वाला है। इसमें कैंसर के उपचार से संबंधित पूर्ण समर्पित 24 मॉड्यूलर ओटी ब्लॉक है।

इससे एक दिन में किए जाने वाले ऑपरेशन की संख्या दोगुनी हो जाएगी और मरीजों का प्रतीक्षा समय भी कम हो जाएगा। पूर्ण होने पर इस अस्पताल की कुल बिस्तर संख्या 750 (दो आईपीडी ब्लॉक के साथ) होगी। अभी एक आईपीडी ब्लॉक 200 बिस्तरों की क्षमता के साथ अभी तैयार है। इस आईपीडी ब्लॉक ने भी सोमवार से काम करना शुरू कर दिया है।

विभिन्न पदों की स्वीकृतियों के लिए संस्थान द्वारा सरकार को विस्तृत प्रस्ताव भी भेजा गया है, जिससे निकट भविष्य में सभी 24 ओटी और 750 बिस्तरों वाले अस्पताल को क्रियाशील बनाया जा सकेगा।

कैंसर संस्थान के पूर्ण निर्माण हो जाने से यह कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए बहुत बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक ऐसे ज्यादातर मरीजों को अपने इलाज के लिए टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई जाना पड़ता है। इससे न केवल उनके पैसे की बचत होगी, बल्कि उनका समय भी बचेगा, जो कैंसर से पीड़ित रोगी प्रबंधन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन

Updated On 21 March 2023 7:02 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story