उत्तर 24 परगना, 27 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकनाथ चाकला धाम की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत कर सकती हैं।चाकला में लोकनाथ मंदिर के पुजारी बाबिन हाजरा के अनुसार, चाकला मंदिर में 21, 22 और 23 दिसंबर को चाकला गर्भगृह की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है जहां मुख्यमंत्री की उपस्थिति हो सकती है।

हाल ही में राज्य सरकार ने चाकला में लोकनाथ मंदिर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की पहल की है। चाकला मंदिर में राज्य सरकार के सहयोग से कई विकास और सौंदर्यीकरण कार्य चल रहे हैं, जिसके कुछ दिनों में पूरा होने की उम्मीद है। वन मंत्री व स्थानीय विधायक ज्योतिप्रिय मल्लिक का मानना है कि नवंबर में सारा काम पूरा हो जायेगा। मुख्यमंत्री के आगमन की पूरी संभावना है।

वहीं, मुख्यमंत्री के जिला दौरे को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गयी है। चाकला धाम के विकास के लिए राज्य सरकार पहले ही कई करोड़ रुपये आवंटित कर चुकी है। धन आवंटन के कई महीनों बाद यह काम शुरू हुआ। भोग वितरण के लिए घर, आधुनिक रसोई, पूजा डाला के लिए अलग स्टॉल, शौचालय, दो तोरण, भोग टिकट काउंटर का निर्माण किया जा रहा है। चाकला लोकनाथ मंदिर समिति ने भी राज्य सरकार की इस पहल की सराहना की। चाकला लोकनाथ मंदिर में 10 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। करीब 18 कमरों वाले गेस्ट हाउस का निर्माण पूरा हो चुका है।

जिला प्रशासन व मंदिर समिति के सूत्रों के अनुसार आवंटित राशि से बनाये गये दोनों गेट का काम पूरा होने की कगार पर है। आधुनिक रसोईघर भी बनाये जा रहे हैं। हालांकि, छिटपुट बारिश के कारण काम में बाधा आ रही है, इसलिए काम पूरा होने में कुछ और वक्त लगने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

Updated On 28 Sep 2023 12:28 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story