कोलकाता, 28 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को तीन अक्टूबर को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए ईडी की ओर से बुलाए जाने पर तृणमूल कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है। पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अभिषेक बनर्जी से डर गई है। इसलिए उन्हें रोकने के लिए अपने तोता केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुणाल ने कहा कि वह (भाजपा) चाहे जितना प्रयास कर ले, वे पार्टी के युवा नेता को रोक नहीं पाएंगे। इधर खुद को नोटिस देने पर अभिषेक बनर्जी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इसके पहले ईडी ने मुझे तब बुलाया जब दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होनी थी और अब तीन अक्टूबर को हाजिर होने को कहा है कि जब दिल्ली में बंगाल के अधिकारों के लिए आंदोलन होना है। इससे समझ में आ रहा है कि किस तरह से केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

Updated On 29 Sep 2023 12:15 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story