जलपाईगुड़ी, 28 सितंबर (हि.स.)। बस की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने बस में आग लगा दिया। घटना गुरुवार को राजगंज ब्लॉक के भुटकीहाट इलाके में सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है। घायल युवकों के नाम अयूब अली और हमीदर अली है। दोनों को फुलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आज करीब 11 बजे फालाकाटा-सिलीगुड़ी मार्ग पर एक बस सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी। तभी भुटकीहाट इलाके में बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना के बाद स्कूटी बस के नीचे फंस गया। उसी हालत में बस के चालक स्कूटी को एक सौ मीटर तक घसीटता रहा। स्थानीय लोगों ने बस का पीछा कर गंडार मोड़ पर रोक लिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने बस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। सूचना पाकर आमबाड़ी आउटपोस्ट, एनजेपी थाना और राजगंज थाना से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में फुलबाड़ी दमकल केंद्र से एक इंजन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

Updated On 28 Sep 2023 3:12 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story