अलीपुरद्वार, 27 सितंबर (हि.स.)। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बुधवार को डुआर्स टूरिज्म वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से जलदापाड़ा आये पर्यटकों का भव्य स्वागत किया गया। जलदापाड़ा नेशनल पार्क के मुख्य द्वार के सामने पर्यटन व्यवसायियों ने जंगल सफारी और हाथी सफारी के लिए आये सभी पर्यटकों का स्वागत फूल और मिठाइयां भेंट कर किया गया।

डुआर्स टूरिज्म वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त सचिव संजय दास ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य पर्यटकों और पर्यटन व्यवसायियों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना है। इस दिन जलदापाड़ा आने पर पर्यटक डुआर्स टूरिज्म वेलफेयर सोसाइटी की पहल से काफी खुश थे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

Updated On 28 Sep 2023 12:28 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story