जलपाईगुड़ी, 27 सितंबर (हि.स.)। जिले के पांडापाड़ा चेक पोस्ट इलाके में दुर्घटना में अनियंत्रित होकर एक कार सड़क किनारे खड्ढे में पलट गई। हादसे में कार चालक को बाल-बाल बच गया।

बताया जा रहा है कि जिले के पांडापाड़ा चेक पोस्ट इलाके में बुधवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर नयनजुली में गिर गई। घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने रस्सी के सहारे ड्राइवर को कार से बाहर निकाला। घटना के बाद मौके पर अग्निशमन और पुलिस पहुंची। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को नयनजुली से निकाल कर थाने ले गई। बताया जाता है कि सुबह करीब सात बजे जलपाईगुड़ी से हल्दीबाड़ी जाने के दौरान चेक पोस्ट इलाके में एक लाल रंग की कार अनियंत्रित होकर नयनजुली में पलट गई। इसके बाद कार चालक को आसपास के लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। ड्राइवर को मामूली चोट पहुंची है। पुलिस आगे की आगे कार्रवाई में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

Updated On 28 Sep 2023 12:28 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story