✕
सिलीगुड़ी, 19 सितंबर (हि.स.)। नगर निगम के 23 नंबर वार्ड स्थित सूर्यनगर मैदान संलग्न इलाके के एक फ्लैट में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि आज सुबह स्थानीय लोगों ने फ्लैट से काला धुआं निकलते देखा। जो देखते ही देखते आग फ्लैट के आसपास फैल गई। इसकी सूचना सिलीगुड़ी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फ्लैट को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
दूसरी तरफ घटना की सूचना पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और वार्ड पार्षद लक्ष्मी पाल घटनास्थल पहुंची और लोगों से बात किया। दमकल विभाग ने आग लगने की जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

Agency Feed
Next Story