सिलीगुड़ी,19 सितंबर (हि.सं.)। खोरीबाड़ी महकमा इलाके में छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक का नाम राहुल राय (26) बताया गया है। इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार युवक के परिवार वालों को सोमवार देर रात अचानक छत से किसी के गिरने की आवाज सुनाई दी। घर से बाहर निकले तो राहुल को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। उसे फौरन खोरीबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राहुल कि मौत हो गई। मंगलवार सुबह खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। दूसरी तरफ मृतक के परिवार की तरफ से हत्या की आशंका जताते हुए जांच के लिए खोरीबाड़ी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन
