रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन ने की हिन्दी पत्रिका प्रकाशन की घोषणा

हुगली, 19 सितंबर(हि. स.)। पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना और संस्कृति विभाग एवं पश्चिम बंग हिन्दी अकादमी के तत्वाधान में रिसड़ा के नवनिर्मित रविंद्र भवन में मंगलवार को हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में हुगली और आसपास के जिलों के छात्र-छात्राओं एवम् हिन्दी प्रेमियों ने काव्यवृति, नाटक एवम् अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हिन्दी की महान विभूतियों को याद किया। कार्यक्रम के दौरान जिले में हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में मुरली चौधरी (प्रभात खबर), धनंजय कुमार पाण्डेय (हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी), सतीश प्रसाद (सन्मार्ग), जय चौधरी (राजस्थान पत्रिका) और देव प्रकाश सिंह (भारतमित्र) शामिल हैं। समारोह को संबोधित करते हुए रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन ने हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए रिसड़ा से जल्द ही हिन्दी पत्रिका का प्रकाशन शुरु करने का ऐलान किया।

विजय सागर मिश्रा ने कहा कि रिसड़ा में एक महिला कॉलेज के निर्माण की भी योजना है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा हिन्दी को प्रोत्साहित किया है और यह आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन के अलावा श्रीरामपुर की एसडीआईसीओ अन्वेषा गांगुली, रिसड़ा नपा के वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, तृणमूल के रिसड़ा नगर हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रकाश साह, खिदिरपुर कॉलेज की प्रोफेसर डा. इतु सिंह, कल्याणी विश्व विद्यालय की प्रोफेसर विभा कुमारी सहित हिंदी जगत के कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

Updated On 20 Sep 2023 12:19 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story