-डीएसओ ने नियमित अभियान चलाने की बात कही

नई टिहरी, 28 सितंबर (हि.स.)। जिला पूर्ति विभाग अधिकारियों के घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग को लेकर कीर्तिनगर क्षेत्र में चलाये गये औचक निरीक्षण में 10 होटलों स्वामियों पर जुर्माना लगाते हुए कुल 27 हजार 950 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि लगातार की शिकायतों के बाद विभाग के कर्मचारियों ने पूर्ति निरीक्षक डबल सिंह विष्ट के नेतृत्व में कीर्तिनगर क्षेत्र में लगभग 25 होटलों व ढाबों का औचक निरीक्षण किया। जिनमें 10 होटलों व ढाबों में मानकों के विपरीत घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग खुले आम पाया गया। इसे देखते हुए लापरवाही करने वाले होटल व ढाबा स्वामियों को पहली बार की लापरवाही पर चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूला गया। इसके तहत 10 होटल व ढाबा स्वामियों से 27 हजार 950 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

इस बाबत जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि घरेलू गैस के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाकर घरेलू गैस के दुरुपयोग को रोकने के साथ ही कड़ी सुसंगत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

Updated On 29 Sep 2023 12:12 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story