-धरासू के पास मलबा आने से डेढ़ घंटे बाधित रहा ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे

उत्तरकाशी, 28 सितम्बर (हि.स.) । ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर पुराना धरासू थाना के पास मलबा आने से मार्ग करीब डेढ़ घंटे तक यातायात के लिए बाधित रहा। इस कारण यात्री जाम में फंसे रहे। इस बीच यहां से गुजरते वक्त सवारियों से खचाखच भरा मैक्स वाहन भी सड़क पर ही पलट गया। सूचना मिलने पर धरासू और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। वाहन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

गुरुवार को गंगोत्री हाइवे पर पुराना थाना धरासू के समीप करीब साढ़े 12 बजे मलबा आने से मार्ग आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया। इसके कारण मार्ग पर घंटों तक यात्री वाहन जाम में फंसे रहे। बीआरओ की जेसीबी मशीन ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाइवे को यातायात के लिए खोला। इसी दौरान एक मैक्स वाहन सीधे पहाड़ी से टकराकर सड़क पर ही पलट गया, जिस कारण वाहन आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सवार यात्रियों को पुलिस ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। सभी सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। हालांकि अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आई। वाहन पलटने से हाइवे पर फिर से जाम लग गया और यात्री खासे परेशान रहे। एसओ धरासू ने बताया कि वाहन में सवार सभी सवारी सुरक्षित हैं।

हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल /रामानुज

Updated On 29 Sep 2023 12:12 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story