✕
गोपेश्वर, 19 सितंबर (हि.स.)। चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड के नागबगड़ में तेफना निवासी एक युवक ने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर दी है। मंगलवार को थाना नंदानगर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक के शव को पंखे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया है।
वर्चुअल थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार को थाना नंदानगर पुलिस को सूचना मिली कि तेफना गांव निवासी 24 वर्षीय भूपेंद्र सिंह रावत पुत्र बख्तावर सिंह रावत, जो नंदानगर विकास खंड के नागबगड में एक कमरे में रहता था। भूपेन्द्र ने मंगलवार को सुबह पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने घटनास्थल पर परिजनों के समक्ष दरवाजा तोड़कर देखा तो युवक का शव पंखे से लटका था। पुलिस ने बताया कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट आदि बरामद नहीं हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सुनील

Agency Feed
Next Story