गोपेश्वर, 19 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इसमें हापला घाटी के सात ग्राम पंचायतों के नैल, कलसीर, मसोली, नौली, श्रीगढ, गुडम, पाटी, जखमाला के युवाओं ने इंटर कालेज गोदली में भू धंसाव की समस्या के समाधान की मांग उठाई।

उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में थालाबैड के प्रदीप चौहान ने हरिशंकर मोटर से थालाबैड तक जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से आमजन की परेशानियों की शिकायत की। ग्राम पंचायत तोड़जी की चन्द्रकान्ता देवी ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर शिकायत की। हापला घाटी के पहुंचे युवाओं में देवेन्द्र राणा, अमित सिंह, करन बत्र्वाल, आयुष सिंह, सतेन्द्र सिंह, संदीप बत्र्वाल ने कहा कि एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इंटर काॅलेज गोदली भू धंसाव क्षेत्र में विद्यालय की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है। इससे विद्यालय भवन को खतरा बना हुआ है। जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार बनाये जाने की मांग की। संदीप बत्र्वाल ने प्राथमिक विद्यालय श्रीगढ़ में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर ज्ञापन दिया। इंटर कॉलेज गोदली में भू धंसाव क्षेत्र में सुरक्षा दीवार के निर्माण को लेकर पीएमजीएसवाई अधिशासी अभियंता परशुराम चमोला ने 27 सितम्बर को निरीक्षण का भरोसा दिया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जिन क्षेत्रों में आपदा के दौरान सड़क क्षतिग्रस्त की समस्यायें बनी हुई हैं, वहां जल्द सड़कों को खोला जाए और ग्रामीणों की समस्यायों का जल्द निराकरण किया जाए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. भाष्करचंद्र बेवनी, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पंवार, पीएमजीएसवाई पोखरी अधिशासी अभियंता परशुराम चमोला, उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर, अंवर अभियंता धीरेंद्र भंडारी, मनमोहन सिंह राणा, रमेश चौधरी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/दधिबल

Updated On 20 Sep 2023 12:17 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story