हरिद्वार, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पीडि़ता की मां ने अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में सुल्तान पुत्र महमूद निवासी ग्राम डंडा पट्टी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के खिलाफ 16 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित को भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छंगा माजरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सुनील

Updated On 20 Sep 2023 12:17 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story