हमीरपुर, 19 सितम्बर (हि.स.)। राठ कस्बे के अतरौलिया इलाके में किराए पर रहे 12वीं के छात्र ने मंगलवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

सरीला क्षेत्र के बरहारा गांव का निवासी 18 वर्षीय युवक हेमन्त राजपूत पुत्र श्रीप्रसाद जो कि राठ कस्बे के अतरौलिया इलाके में राजेश कुमार के मकान में किराये पर कमरा लेकर जीआरवी इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। हेमन्त ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक हेमंत के पिता श्रीप्रसाद बरहारा गांव में रहकर खेती-किसानी करते हैं

उन्होंने बताया कि हेमंत राठ कस्बे के अतरौलिया इलाके में रहकर इंटरमीडिएट कक्षा की पढ़ाई करता था। मामले में कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी ।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/सियाराम

Updated On 20 Sep 2023 12:18 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story