मऊ 29 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में आलू लदे ट्रक के बीच में छुपाकर अवैध रूप से असम भेजी जा रही खांसी सिरप को ड्रग इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को पकड़ लिया। सिरप को बड़े पैमाने पर नशेड़ियों द्वारा नशे के पेय पदार्थ के रूप में प्रयोग किया जाता है। जिसे प्राय: तस्करी कर असम और पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाता है।

ड्रग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि संदेह के आधार पर वाराणसी से असम को जा रहे आलू प्याज लदे ट्रक को रुकवाया गया। तो बीच से लगभग 45 लाख रुपये मूल्य की एक खांसी की सिरप बरामद हुई। जिसे व्यापक पैमाने पर नशेड़ियों द्वारा नशे के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।

उन्होंने बताचया कि उक्त सिरप की बिक्री सामान्य तौर पर काफी लिमिट रखी गई है। इसकी बिक्री के लिए एजेंसी वालों को भी एक लिमिट जारी कर दिए गए हैं। उसके बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में दवा पकड़े जाने से किसी बड़े रैकेट के शामिल होना माना जा रहा है। फिलहाल ट्रक को ड्राइवर सहित सरायलखंसी थाना में जमा कराते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ड्रग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जप्त की गई दवाओं पर मुदित बैच नंबर के आधार पर सप्लायर का पता लगाते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/वेद नारायण/राजेश

Updated On 29 Sep 2023 7:09 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story